भारतीय तट रक्षक दल में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया?

(A) इंटरसेप्टर सी-454
(B) आईएनएस विक्रांत
(C) आईएनएस अरिहंत
(D) आईएनएस कलवरी

Answer : इंटरसेप्टर सी-454

Explanation : भारतीय तट रक्षक दल में नयी स्वदेशी नौका 'इंटरसेप्टर सी-454' को शामिल किया गया। इसका वजन 110 टन व लंबाई 27.80 मीटर है। अधिकतम रफ्तार 25 नाटिकल मील यानी करीब 80 किलोमीर प्रतिघंटा है। इसमें नेवीगेशन, कम्युनिकेशन और नाइट विजन के आधुनिक उपकरण लगे है। इसे सूरत के हजीरा स्थित एल एंड टी कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसे ‘जखो बंदरगाह’ पर तैनात किया गया है। इस बोट पर कैप्टन मोहम्मद दानिश के नेतृत्व में 13 कोस्टगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। जो जखो बंदरगाह के बाद समुद्री सीमा की सुरक्षा को मजबूत करेगें। सी-454 को छोटी आपात कार्रवाइयों के लिए विशेष तौर से डिजाइन किया गया है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Tatrakshak Dal Mein Kis Nayi Swadeshi Nauka Ko Shamil Kiya Gaya