भीमताल झील कहां है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
Explanation : भीमताल झील उत्तराखंड में है। जो उत्तराखंड के कुमायूं क्षेत्र की सबसे बड़ी झील है। यह काठगोदाम से 10 किमी उत्तर में स्थित है। यह झील समुद्रतल से 1332 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस झील के मध्य में एक छोटा-सा द्वीप है, जो ज्वालामुखी चट्टानों से निर्मित है। आस-पास के क्षेत्र की सिंचाई के उद्देश्य से इस झील से अनेक छोटी-छोटी नहरें निकाली गई हैं।
....और आगे पढ़ें
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams