बिहार बंगाल से अलग हुआ

(A) 1910 में
(B) 1912 में
(C) 1921 में
(D) 1947 में

Question Asked : [64th BPSC (Pre), 2018, 1994]

Answer : 1912 में

22 मार्च, 1912 को जारी उद्घोषणा के द्वारा बंगाल से अलग कर बिहार एवं उड़ीसा नाम से नए राज्य का गठन किया गया, जो 1 अप्रैल, 1912 से प्रभावी हुआ। 1 अप्रैल, 1936 को बिहार एवं उड़ीसा अलग हुए एवं दोनों पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आए। 22 मार्च को बिहार दिवस भी मनाया जाता है।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Bengal Se Alag Hua