बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है, लगभग

(A) 17%
(B) 23%
(C) 27%
(D) 33%

Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

Answer : 17%

प्रश्नकाल में बिहार का लगभग 17 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वनाच्छादित माना गया था (इसमें झारखंड का क्षेत्र भी शामिल था) वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट (ISFR, 2017) के अनुसार उपग्रहीय आंकड़ों के आधार पर बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल (94163 वर्ग किमी) का वनावरण 7.75% (7299 वर्ग किमी.) एवं वृक्षवरण 2.40% (2263 वर्ग किमी) है। इस प्रकार यहां अद्यतन स्थिति के अनुसार, कुल वनावरण एवं वृक्षावरण राज्य के क्षेत्रफल का 10.15% (9562 वर्ग किमी) है। इस रिपोर्ट के अनुसार अभिलिखित आंकड़ों के आधार पर बिहार में कुल वन क्षेत्र 6877 वर्ग किमी है जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7.30 प्रतिशत है।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Ke Kul Bhaugolik Kshetra Ka Vanachchhadit Pratishat Hai Lagbhag