बिहार में ग्रामीण शहरी जनसंख्या का क्या अनुपात है?

(A) 40 : 60
(B) 20 : 80
(C) 50 : 50
(D) 80 : 20

Question Asked : [41th BPSC (Pre) 1996]

Answer : 80 : 20

1991 की जनगणना के अनुसार, संयुक्त बिहार की कुल जनसंख्या 8.637 करोड़ थी, जिसमें से ग्रामीण जनसंख्या 7.502 करोड़ तथा शहरी जनसंख्या 1.135 करोड़ थी। इस प्रकार कुल आबादी का 13.14% नगरों में निवासित था। चूंकि विकल्पों में 13% का कोई विकल्प नहीं है इसलिए नजदीकी उत्तर 80 : 20 होगा। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के आधार पर बिहार में कुल जनसंख्या का 88.7% ग्रामीण तथा 11.3% नगरीय है।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Mein Gramin Shahri Jansankhya Ka Kya Anupat Hai