बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है?

(A) भूमि सुधारों की असफलता
(B) राजनैति इच्छा का अभाव
(C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(D) इनमें से सभी

Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1995]

Answer : इनमें से सभी

बिहार राज्य भारत के सर्वाधिक गरीब राज्यों में से एक है। बिहार की इस गरीबी के प्रमुख कारण-राज्य में भूमि सुधरों की असफता रही है। भूमि सुधार की इस असफलता के पीछे मुख्य कारण राजनैतिक इच्छा-शक्ति का अभाव रहा है। पुन: औद्योगिक रूप से पिछड़ा राज्य होने के कारण बिहार में श्रमिक वर्ग की संख्या भी काफी अधिक है। अत: उपर्युक्त तीनो विकल्प बिहार के पिछड़ेपन एवं तद्जनित गरीबी के प्रमुख कारण हैं।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Rajya Mein Garibi Rekha Ke Neeche Logon Ki Adhiktam Sankhya Hone Ka Karan Hai