बिहार से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 23

Question Asked : [43th BPSC (Pre) 1999]

Answer : राष्ट्रीय राजमार्ग 23

प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 23 तत्कालीन संयुक्त बिहार के 'चास' से रांची, गुमला, पालकोट तथा थिथैतनगर (Thithaitnagar) को जोड़ता था। वर्तमान में (सितंबर, 2018 की स्थिति के अनुसार) बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways = NH) की कुल लंबाई 4917 किमी है।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Se Hokar Jane Wala Rashtriya Rajmarg Hai