बुरहान-उल-मुल्क की उपाधि किसे प्रदान की गई?

(A) सआदत खान
(B) नादिर शाह
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) सरफराज जंग

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : सआदत खान

Explanation : मुगल बादशाह बहादुर शाह द्वारा बुरहान उल मुल्क की उपाधि सआदत खान को दी गई थी। यह मुगल सल्तनत के अधीन अवध का सूबेदार था, जो एक निडर, कर्मठ व साहसी व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति ​था। सआदत खान लोंगी अवध को एक स्वायत्त राज्य बनाने का श्रेय दिया जाता है। इसने अवध के सूबेदार के पद पर रहते हुए अनेक जमींदारों को लुभावने सुविधाओं का लालच देकर उन्हें अपने राज्य में मिला लिया था, इसके इस कदम से बड़े जमींदारों के कर्ज एवं जाल में फैसे किसानों को बड़ी राहत मिली थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Burhan Ul Mulk Ki Upadhi Kise Pradan Ki Gayi