अफ्रीका की कौन सी झील सूखकर मरुस्थल में बदल गई है?

(A) लेक विक्टोरिया
(B) लेक फागुबिन
(C) लेक ओगुटा
(D) लेक वोल्टा

Question Asked : MPPCS Pre. 2000

Answer : लेक फागुबिन

Explanation : लेक फागुबिन, पश्चिम अफ्रीका की एक झील है जो अब सूख कर रेगिस्तान में परिवर्तित हो गयी है। यह झील माली देश में है। 1970 के दशक में आए भीषण सूखे के समय इसमें उपस्थित जल वाष्पीकत हो गया और झील पूर्णतः सूख गयी। इस सूखी झील से निकलने वाली गैसों के कारण आस-पास के वातावरण में पादपों के समाप्त हो जाने के कारण भूमि बंजर हो गई है। लेक फागुबिन 590 वर्ग किमी में विस्तत है। इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 200 मिमी से भी कम होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Africa Ki Kaun Si Jheel Sukhkar Marusthal Mein Badal Gayi Hai