उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात कब होती है?

(A) 1 जून को
(B) 21 जून को
(C) 30 जून को
(D) 25 जून को

Answer : 21 जून को

Explanation : उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात 21 जून को होती है। यानि हर साल जून महीने के दूसरे पखवाड़े में यह घटना होती है। इसे ग्रीष्म विषुव कहते हैं। यह परिघटना तब घटित होती है जब सूर्य कर्क रेखा 23 1/2 अक्षांश के ऊपर होता है, जिसके कारण उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य के करीब आता है। दूसरे शब्दों में कहे तो गर्मियों में उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य का प्रकाश ज्यादा और दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्य का प्रकाश कम अवधि के लिए पड़ता है। इससे उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य का प्रकाश कम अवधि के लिए पड़ता है। इससे उत्तरी गोलार्द्ध में दिन लंबे और रातें छोटी होती हैं। वैसे ये 20 जून, 21 जून और 22 जून में से किसी भी दिन हो सकता है, जिसमें 22 जून को दुर्लभ होता है। पिछली बार ये 22 जून को 1975 में हुआ था और दुबारा 2203 में होगा। दक्षिणी गोलार्द्ध में यह परिघटना 23 दिसंबर को होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttari Golardh Mein Sabse Lamba Din Aur Sabase Chhotee Raat Kab Hotee Hai