मियावाकी पद्धति (Miyawaki Method) क्या है?

(A) शुष्क और अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में वाणिज्यिक कृषि का संवर्द्धन
(B) आनुवंशिकत: रूपान्तरित पुष्पों का प्रयोग कर उद्यानों का विकास
(C) शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन
(D) तटीय क्षेत्रों और समुद्री सतहों पर पवन ऊर्जा का संग्रहण

Question Asked : MPPCS Pre. 2000

Answer : शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन

Explanation : मियावाकी पद्धति (Miyawaki method) का संबंध शहरी क्षेत्रों में लघु वनों के सृजन से है। इसमें छोटे-छोटे स्थानों पर छोटे-छोटे पौधे रोपे जाते हैं जो साधारण पौधों की तुलना में दस गुनी तेजी से बढ़ते हैं। जिसके कारण यह पद्धति विश्व-भर में लोकप्रिय है और इसने शहरी वनरोपण की संकल्पना में क्रांति ला दी है। मियावाकी पद्धति के प्रणेता जापान के वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी (Akira Miyawaki) हैं। इस पद्धति में बहुत कम समय में जंगलों तथा वनीय क्षेत्रों को परिवर्द्धित किया जा सकता है। इस प्रणाली में घरों के आगे तथा पीछे खाली स्थानों को छोटे बगानों में बदलकर शहरी वनीकरण की अवधारणा में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। इस पद्धति में पौधों को एक-दूसरे के निकट लगाया जाता है, जो कम स्थान घेरने के साथ अन्य पौधों की वृद्धि में भी सहायक होते हैं। निकट लगाए गए पौधे जमीन पर खरपतवार को उगने से रोकते हैं, जिससे पौधों की तीव्र वृद्धि होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Miyawaki Method Kya Hai