2023 में भारत में बाघों की जनसंख्या कितनी है?

(A) 1167 बाघ
(B) 2567 बाघ
(C) 3007 बाघ
(D) 3167 बाघ

Answer : 3167 बाघ

Explanation : 2023 में भारत में बाघों की जनसंख्या 3,167 है। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल 2023 को नवीन रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार 2018 की तुलना में बाघों की आबादी में 200 का इजाफा हुआ है। इस बाघों की जनसंख्या गणना में 32,588 कैमरा ने 4.70 करोड़ तस्वीरें लीं थी। 1973 में जब प्रोजेक्ट टाइगर शुरू हुआ था, देश में 1,800 बाघ रह गए थे, वहीं 2006 में महज 1,411 ही बचे थे। इस हिसाब से 17 सालों में बाघों की आबादी 2.25 गुना बढ़ी। बता दे कि भारत ने एक अप्रैल, 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी। उस समय 9 टाइगर रिजर्व व 18,278 वर्ग किमी के जंगल इसमें शामिल हुए थे। वर्तमान में 3 टाइगर रिजर्व और 75 हजार वर्ग किमी (देश का 2.4 फीसदी भूभाग) जंगलों में प्रोजेक्ट टाइगर चल रहा है।

भारत में बाघों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 1973 को भारत सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर लांच किया था। जिसकी शुरुआत तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से की थी। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के सेक्शन 38 L (1) के तहत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण के अध्यक्ष, पर्यावरण और वन मंत्रालय के प्रभारी मंत्री होते हैं। पर्यावरण और वन मंत्रालय में राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष होते है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 2023 Mein Bharat Mein Bagho Ki Jansankhya Kitni Hai