जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. 4 जनवरी को कौन सा दिन मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय बालिका दिवस
(B) विश्व ब्रेल दिवस
(C) विश्व कृषि दिवस
(D) विश्व खेल दिवस

2. IFFI की स्थापना कब हुई?

(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1962 में
(D) 1972 में

3. भारतीय तटरक्षक बल का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नागालैंड
(B) नई दिल्ली
(C) मिज़ोरम
(D) सिक्किम

4. भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना कब हुई?

(A) 19 जनवरी, 1954
(B) 1 फरवरी 1977
(C) 2 अप्रैल, 1990
(D) 18 अगस्‍त, 1978

5. दो बार इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली एशियाई महिला कौन है?

(A) आरती साहा
(B) बुला चौधरी
(C) मिहिर सेन
(D) अंजलि भगवती

6. ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया था?

(A) जॉन ओ’सुलिवान
(B) ग्रीम क्लार्क
(C) डेविड वॉरेन
(D) आर्थर जेम्स अर्नोट

7. हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है?

(A) काला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा

8. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 10 जनवरी
(C) 9 दिसंबर
(D) 15 अगस्त

9. मदर मार्केट किस राज्य में है?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

10. फार्मेलिन किसका जलीय विलयन है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) फॉर्मिक अम्ल का
(B) फरफ्यूरल का
(C) फॉर्मेल्डिहाइड का
(D) फ्लु ओरेसाइन का

11. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 1986
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1984

12. इंडियन सिविल सर्विस में सुभाष चंद्र बोस का चयन कब हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 1917
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922

13. एक सींग वाला गेंडा कहां पाया जाता है?

(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात

14. एक सींग वाले गैंडा का प्राकृतिक आवास कहां है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) सुंदरबन
(C) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

15. बेतवा नदी का पुराना नाम क्या है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) पुरुष्णी
(B) वेत्रवती
(C) विपाशा
(D) सदानीरा