जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. राजा राजा रवि का जन्म कब हुआ था?

(A) 1848 में
(B) 1858 में
(C) 1868 में
(D) 1878 में

2. चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से संबंधित है?

(A) गोंड जनजाति
(B) भील जनजाति
(C) पिग्मी जनजाति
(D) मसाई जनजाति

3. कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) चम्बल नदी
(B) घग्घर नदी
(C) बनास नदी
(D) माही नदी

4. ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) केरल
(D) गुजरात

5. संस्कृति के चार अध्याय किसकी रचना है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) जयशंकर प्रसाद

6. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया?

(A) मुर्शिद कुली खां
(B) सरफराज खां
(C) शुजाउद्दीन मुहम्मद खां
(D) अलीवर्दी खां

7. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया?

(A) बाला
(B) लहना
(C) मरदाना
(D) श्रीचन्द

8. वादे की भूमि किसे कहते हैं?

(A) क्यूबा
(B) जावा
(C) सुलावेसी
(D) मिण्डानाओ

9. काशी लालिमा किसकी प्रजाति है?

(A) गाजर
(B) भिंडी
(C) प्याज
(D) आलू

10. पौधों में गूटी लगाने का कार्य क्यों किया जाता है?

(A) कीटों के नियंत्रण हेतु
(B) वानस्पतिक प्रसारण के लिए
(C) बीजों के अंकुरण हेतु
(D) खरपतवार के नियंत्रण हेतु

11. भारत शहरी वेधशाला कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) वाराणसी

12. संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा शामिल नहीं है?

(A) अंग्रेज़ी
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) नेपाली

13. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहां है?

(A) कोलोन, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(B) दावोस-कलस्टर्स ग्राउंडबुडेन स्विट्ज़रलैंड
(C) डेलियन जर्मनी
(D) अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात

14. भारत की संसद में कौन-कौन शामिल है?

(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) लोकसभा और राष्ट्रपति
(D) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

15. भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 जनवरी
(B) 27 फ़रवरी
(C) 24 मार्च
(D) 27 अप्रैल