राजस्थान

1. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) कीकर
(D) शीशम

2. राजस्थान का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) अशोक
(B) खेजड़ी
(C) पीपल
(B) नीम

3. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा देने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

4. राजस्थान की प्रसिद्ध बकरी की नस्ल कौन सी है?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D) चौकला

5. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) कर्पूरचंद पाटनी
(D) रामकरण जोशी

6. दादू की शिक्षा का संकलन दादूवाणी किसमें रचित है?

(A) मेवाती में
(B) ढूंढाड़ी में
(C) देशवाली में
(D) बागड़ी में

7. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष 2022 कौन है?

(A) डॉ. बीएल जाटावत
(B) हरिप्रसाद शर्मा
(C) डॉ. इरफान मेहर
(D) राम सिंह मीणा

8. संत पीपा का समाधि स्थल कहां है?

(A) आम्बर
(B) गागरोनगढ़
(C) वाराणसी
(D) गागरौन

9. संत पीपा का जन्म कब हुआ?

(A) 1462 में
(B) 1482 में
(C) 1472 में
(D) 1455 में

10. संत पीपा की गुफा कहां पर स्थित है?

(A) आम्बर
(B) टोडाराय
(C) वाराणसी
(D) गागरौन

11. संत पीपा की छतरी कहां है?

(A) आम्बर
(B) वाराणसी
(C) जायल
(D) गागरौन

12. संत मावजी महाराज का संबंध कहां से है?

(A) डूंगरपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर

13. राजस्थान के कौन से संत कतरियासर से संबंधित है?

(A) हरिदास
(B) सिद्ध जसनाथ
(C) जांभोजी
(D) दरियावजी

14. निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख पीठ कहां है?

(A) किशनगढ़ में
(B) सलेमाबाद में
(C) सालासर में
(D) खेडापा में

15. राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है?

(A) दादू दयाल
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी