राजस्थान

1. 8 खंभों की छतरी कहां स्थित है?

(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

2. नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया?

(A) कुम्भा ने 1518 में
(B) राजसिंह ने 1679 में
(C) उदयसिंह ने 1527 में
(D) राणाप्रताप ने 1567 में

3. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र किसकी आत्मकथा है?

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) पंडित नयनूरात शर्मा

4. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र के रचयिता थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994]

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) पंडित नयनूरात शर्मा

5. अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

6. वन की आशा किस नदी को कहते हैं?

(A) काली सिंध
(B) बनास
(C) चंबल
(D) बाणगंगा

7. विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(A) नीम
(B) रोहिडा
(C) बबूल
(D) शमी

8. कलराज मिश्र राजस्थान के कितने नंबर के राज्यपाल हैं?

(A) 31वें राज्यपाल
(B) 40वें राज्यपाल
(C) 41वें राज्यपाल
(D) 45वें राज्यपाल

9. अरसी आभूषण कहां पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) उंगलियों में
(D) पैर में

10. राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना कब और कहां हुई थी?

(A) 1864 ई. में, माउंट आबू
(B) 1866 ई. में, अजमेर
(C) 1867 ई. में, ब्यावर
(D) 1869 ई. में, जयपुर

11. राजस्थान दिवस की स्थापना कब हुई?

(A) 26 मार्च को
(B) 30 मार्च को
(C) 24 अप्रैल को
(D) 14 फरवरी को

12. राजस्थान के प्रत्येक राज्य में महकमा बकायत होता था, जो

(A) अच्छी फसल के समय शेष-राजस्व वसूलता था।
(B) राजा के बकायों का भुगतान करता था।
(C) सरकारी कर्मचारियों की बकाया संग्रह करता था।
(D) राजाओं के लिए ऋण करता था।

13. चंबल नदी राजस्थान में कहां से प्रवेश करती है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) भैसरोड़गढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) चौरासीगढ़

14. खेजड़ी वृक्ष की पूजा कब की जाती है?

(A) विजयादशमी
(B) बंसत
(C) दीपावली
(D) होली

15. राजस्थान का कल्पवृक्ष कौन सा है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) कीकर
(D) शीशम