राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है?

(A) दादू दयाल
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी

Answer : दादू दयाल

Explanation : राजस्थान का कबीर दादू दयाल को कहा जाता है। क्योंकि संत दादू ने भी कबीर की तरह लोक भाषा में राजस्थान में निर्गुण भक्ति आंदोलन फैलाया। दादूदयाल जी लगभग 30 वर्ष की अवस्था में देश भ्रमण समाप्त कर संवत् 1630 के आसपास सांभर में आ बसे। यहाँ इन्होंने जनसाधारण को उपदेश देने प्रारंभ किये। लोग इनके पास ब्रह्म की उपासना के लिए एकत्र होने लगे थे और संत दादू के साथ सत्संग का लाभ उठाने लगे। इनके इस स्थान को 'अलख दरीबा' कहा जाता था। दादूजी ने ऐसे स्थान को 'चौगान' भी कहा है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

स्वामी राधेश्याम गोदारा नागौर, April 27, 2022

संत धन्ना भगत
राजस्थान में जाट समाज में पैदा हुए बहुत बड़े संत जिन्होंने बाल्यावस्था में कृष्ण भक्ति की और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण उनके हाथ से भोजन करने आते थे तथा कहते हैं कि उनकी गायों की रखवाली भी भगवान कृष्ण प्रेम करते थे। वैष्णव भक्ति में प्रवीण संत धन्ना भगत रामानंद के शिष्य थे एवं रामानंद के उपदेश अनुसार ही उन्होंने अपने समाज में वैष्णव भक्ति के प्रचार और प्रसार के लिए उत्तर दिशा की ओर गमन किया तथा नागौर जिले में फिर वासी गांव से धन्ना वंशी समाज की स्थापना की। उन्होंने अपनी जाट जाति के बहुत से परिवारों को अपना शिष्य बनाया एवं उन्हें वैष्णव दीक्षा प्रदान की उनके अनुयाई वर्तमान में धन्ना वंशी स्वामी कहलाते हैं। मारवाड़ क्षेत्र में हरियाणा में और पंजाब में संत धन्ना भगत के अनुयाई धनावंशी स्वामी समाज बहुतायत में पाए जाते हैं इनका मूल व्यवसाय कृषि है तथा भगवान कृष्ण की पूजा पाठ का कार्य भी निरंतर करते आ रहे हैं। संत धन्ना जी का जन्म टोंक जिले के देवली कस्बे के पास धुआ कला गांव में हुआ। वर्तमान में उनके जन्म स्थान पर एक विशाल मंदिर बना हुआ है तथा पास में सिख समाज द्वारा एक गुरुद्वारे का निर्माण भी करवाया गया है। मंदिर परिसर में ही धन्ना वंशी स्वामी समाज द्वारा एक विशाल सत्संग भवन का निर्माण भी करवाया गया है। प्रतिवर्ष संत धन्ना जी की आस्था में आराधना करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु धुआ कला पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं

Related Questions
Web Title : Rajasthan Ka Kabir Kise Kaha Jata Hai