सामान्य विज्ञान

1. विद्युत धारा किस उपकरण से मापी जाती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) अपवर्तनांकमापी
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) श्यानतामापी (विस्कासितामापी)
(D) विवर्तनमापी

2. किस किरण की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव)
(B) अवरक्त (इन्फ्ररेड)
(C) दृश्य प्रकाश
(D) एक्स-किरण

3. मानव नेत्र में प्रतिबिंब कहां बनता है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) रेटिना
(D) आइरिस

4. N कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

5. L कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

6. M कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

7. K कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

8. खड़िया और संगमरमर किसके रूप हैं?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऐसीटेट
(D) सोडियम कार्बोनेट

9. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मेथेन (मीथेन)
(C) हाइड्रोजन
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

10. कौन से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल

11. सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग कौन होता है?

(A) नाइट्रिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड
(D) सिट्रिक एसिड

12. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(A) जेएस फ्लेमिंग
(B) मैक्स प्लैंक
(C) एनरिको फर्मी
(D) जेम्स चैडविक

13. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं?

(A) पारद (क्विक सिल्वर)
(B) पोटाश
(C) शुष्क बर्फ
(D) इप्सम

14. कौन-सी ग्रंथि फेफड़ों के बीच विद्यमान रहती है?

(A) पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी)
(B) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)
(C) बाल्व ग्रंथि (थाइमस)
(D) शीर्ष ग्रंथि (पिनीयल)

15. कौन-सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित नहीं होता?

(A) एड्स
(B) सिफिलिस
(C) हेपेटाइटिस
(D) सिरोसिस