न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(A) जेएस फ्लेमिंग
(B) मैक्स प्लैंक
(C) एनरिको फर्मी
(D) जेम्स चैडविक

Answer : जेम्स चैडविक (James Chadwick)

Explanation : प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी जेम्स चैडविक (James Chadwick) को न्यूट्रॉन की खोज की थी। वर्ष 1932 में इन्होंने न्यूट्रॉन की खोज की और वर्ष 1935 में इसी खोज के कारण उन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वे एक ब्रिटिश वैज्ञानिक थे। इनका जन्म 20 अक्टूबर 1891 को मेनचेस्टर इंग्लैंड में हुआ था। वे कॉलेज में गणित पढ़ना चाहते थे लेकिन गलती से फिजिक्स में दाखिला ले लिया. उनकी यह गलती संपूर्ण मानवता के लिए वरदान साबित हुई। वे उस ब्रिटिश टीम के प्रमुख थे जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मैनहट्टन परियोजना पर काम किया। भौतिकी में उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 1945 में उन्हें ब्रिटेन में 'नाइट' की उपाधि भी दी गई।
Related Questions
Web Title : Neutron Ki Khoj Kisne Ki Thi 2