मानव नेत्र में प्रतिबिंब कहां बनता है?

(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) रेटिना
(D) आइरिस

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : रेटिना

Explanation : मानव नेत्र में प्रतिबिंब रेटिना पर बनता है। आँख के पिछले पर्दे को रेटिना कहा जाता है। यह एक प्रकाश संवेदी सतह होती है इस पर शंक्वाकार (Cone shaped) एवं दंडाकार (Rod shaped) प्रकाश की प्रकाश संवेदी कोशिकाएँ पाई जाती हैं, जो क्रमशः प्रकाश के रंग तथा तीव्रता के प्रति सुग्राही होती है। रेटिना की मदद से प्रकाश पहुंचता है और उसी प्रकाश के कारण हम देखने में सक्षम होते हैं। आँख की ज्यादातर बीमारी रेटिना में किसी भी तरह की खराबी की वजह से होती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Netra Mein Pratibimb Kaha Banta Hai