किस किरण की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?

(A) सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव)
(B) अवरक्त (इन्फ्ररेड)
(C) दृश्य प्रकाश
(D) एक्स-किरण

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : एक्स-किरण

Explanation : एक्स-किरण की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है। ये सभी प्रकाश की गति से यात्रा करती हैं, जो प्रति सेकंड 300000 किलोमीटर है। जब उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रान किसी उच्च द्रवणांक वाली धातु से टकराते हैं, तो धातु से अत्यंत सूक्ष्म तरंगदैर्ध्य की किरणें उत्सर्जित होती हैं, जिन्हें X-किरणें कहा जाता है। इनकी विभेदन क्षमता गामा किरणों से कम परन्तु अन्य सभी विद्युत चुम्बकीय किरणों से अधिक होती है तथा यह बढ़ाई और घटाई जा सकती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Kiran Ki Tarang Dairdhya Sabse Kam Hoti Hai