विद्युत धारा किस उपकरण से मापी जाती है?

(A) अपवर्तनांकमापी
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) श्यानतामापी (विस्कासितामापी)
(D) विवर्तनमापी

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : गैल्वेनोमीटर

Explanation : विद्युत धारा गैल्वेनोमीटर उपकरण से मापी जाती है। परिपथ में धारा के मापन हेतु गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है। गैल्वेनोमीटर के द्वारा परिपथ में सूक्ष्म धारा का मापन किया जाता है। जब गैल्वेनोमीटर के समान्तर क्रम में अल्प प्रतिरोध को जोड़ा जाता है, तो यह अमीटर की भाँति व्यवहार करता है। गैल्वेनोमीटर का आविष्कार एण्ड्रे-मेरी एम्पियर (फ्रांस) ने वर्ष 1834 में किया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Dhara Kis Upkaran Se Mapi Jati Hai