सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग कौन होता है?

(A) नाइट्रिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड
(D) सिट्रिक एसिड

Answer : एसिटिक एसिड

Explanation : सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग एसिटिक एसिड (CH COOH) होता है। सिरके को शर्करायुक्त विलयन के द्वारा एसिटिक किण्वन की प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है। भोजन के लिए प्रयुक्त सिरके में 4 से 8% तक एसिटिक एसिड होता है। सिरके का pH मान 2.9 से 3.4 तक होता है तथा इसका घनत्व 0.96 ग्राम/मिली होता है। सिरके अनेक प्रकार के होते हैं; जैसे- वाइनसिरका, मॉल्ट सिरका, अंगूर का सिरका, जामुन का सिरका, वुड विनेगर आदि।
Related Questions
Web Title : Sirake Ka Mukhya Ang Kaun Hota Hai