भौतिक विज्ञान

1. परम शून्य ताप क्या है?

(A) किसी भी तापमान पैमाने का आरंभिक बिंदु
(B) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान
(C) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।

2. टीवी के रिमोट में कौन सी तरंग होती है?
Question Asked : RAS Exam 2018

(A) x किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) गामा किरणें

3. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंग दैर्ध्य कितनी होती है?

(A) 10-11 nm
(B) 1-10 nm
(C) 380-420 nm
(D) 230-310 nm

4. पदार्थ की मात्रा का SI मात्रक क्या है?

(A) केल्विन (Kelvin)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) मोल (Mole)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

5. ताप का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) केल्विन (Kelvin)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

6. समय का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

7. द्रव्यमान का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

8. लंबाई का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

9. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ?

(A) 1 अप्रैल, 1957
(B) 1 मार्च, 1960
(C) 1 अप्रैल, 1965
(D) 1 दिसंबर, 1971

10. भौतिक राशि कितने प्रकार की होती हैं?
Question Asked : RRB ALP and Technicians Exam 2018

(A) दो प्रकार की
(B) पांच प्रकार की
(C) छ: प्रकार की
(D) सात प्रकार की

11. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है?
Question Asked : RRB ALP and Technicians Exam 2018

(A) Volt/ वोल्ट
(B) Coulomb/कलॉम
(C) Kelvin/ केल्विन
(D) Kg/किलोग्राम

12. संवेग की इकाई क्या है?
Question Asked : RRB ALP and Technicians Exam 2018

(A) Kgms2
(B) Kgms-1
(C) Kgms
(D) Kgms-2

13. आवाज की माप का मात्रक क्या है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL 2017

(A) Decibel/डेसिबल
(B) Hertz/हर्ट्ज
(C) Amplifier/एम्प्लिफायर
(D) Acoustics/एकौस्टिक्स

14. भौतिक मात्रा ‘चुंबकीय प्रवाह’ की इकाई क्या है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL 2017

(A) faraday/फैराडे
(B) weber/वेबर
(C) tesla/टेस्ला
(D) henry/हेनरी

15. रेडियोधर्मी प्रदूषण मापने की इकाई क्या है?
Question Asked : SSC 10+2 CHSL Exam 2017

(A) radian/रेडियन
(B) Becquerel/बेकुरल
(C) steradian/स्टेरेडियन
(D) kelvin/केल्विन