भौतिक राशि कितने प्रकार की होती हैं?

(A) दो प्रकार की
(B) पांच प्रकार की
(C) छ: प्रकार की
(D) सात प्रकार की

Question Asked : RRB ALP and Technicians Exam 2018

Answer : दो प्रकार की

Explanation : भौतिक राशि दो प्रकार की होती हैं–अदिश राशि और सदिश राशि। अदिश राशियों को व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है। जैसे-द्रव्यमान, घनत्व, तापमान, विद्युत धारा, समय, चाल, दूरी, ऊर्जा, शक्ति, दाब, ताप, आवृत्ति, आवेश, ऊष्मा, विभव आदि अदिश राशियाँ (Scalar Quantities) हैं। जबकि सदिश राशियाँ को व्यक्त करने के लिए परिमाण और दिशा दोनों की आवश्यकता होती है। जैसे-विस्थापन, वेग, त्वरण, बल, संवेग, पृष्ठ तनाव, बल आघूर्ण, कोणीय वेग, चुंबकीय क्षेत्र, चुंबकीय तीव्रता, चुंबकीय आघूर्ण, विद्युत तीव्रता, विद्युत धारा घनत्व, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण, विद्युत ध्रुवण, चाल प्रवणता, ताप प्रवणता आदि सदिश राशियाँ (Vector Quantities) हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhautik Rashi Kitne Prakar Ki Hoti Hai