रेडियोधर्मी प्रदूषण मापने की इकाई क्या है?

(A) radian/रेडियन
(B) Becquerel/बेकुरल
(C) steradian/स्टेरेडियन
(D) kelvin/केल्विन

Question Asked : SSC 10+2 CHSL Exam 2017

Answer : बेकुरल

Explanation : रेडियोधर्मी प्रदूषण मापने की इकाई बेकुरल है। प्रकृति में पाये जाने वाले वे तत्व जो स्वतः ही अदृश्य किरणों (जैसे-अल्फा, बीटा, गामा) का उत्सर्जन करते रहते हैं। रेडियोधर्मी तत्व कहलाते हैं। जैसे-थोरियम, प्लूटोनियम, यूरेनियम व रेडियम। जिस दर से रेडियोधर्मी पदार्थ अथवा नमूनों के नाभिकों का क्षय होता है। उसे हम उस पदार्थ की सक्रियता दर कहते हैं। इसका एछ मात्रक बेकुरल होता है। 1 बेकुरल (Bq) = 1 क्षय/से.। इसके बड़े मात्रक क्यूरी तथा रदरफोर्ड है।
1 रदरफोर्ड = 106 विघटन/से.
= 106 बेकरल
1 क्यूरी = 3.7 x 1010 बेकुरल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Radio Dharmi Pradushan Mapne Ki Ikai Kya Hai