प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. चतुर्थ बौद्ध सभा किस स्थान पर आयोजित की गई थी?

(A) मगध
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) कुंडलवन में

2. चतुर्थ बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) पार्श्व
(B) नागार्जुन
(C) शूद्रक
(D) वसुमित्र

3. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय प्राप्त की थी?

(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराजा प्रथम
(C) राजेंद्र
(D) विजयालय

4. होयसल स्मारक कहाँ पाए जाते हैं?

(A) हंपी और हेलिबिड में
(B) हेलिबिड और बेलूर में
(C) मैसूर और बैंगलूर में
(D) शृंगेरी और धारवाड़ में

5. सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर किस राजवंश का शासन था?

(A) नंद राजवंश
(B) मौर्य राजवंश
(C) शुंग राजवंश
(D) कण्व राजवंश

6. भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार कौन लाया था?

(A) ग्रीकों द्वारा
(B) शकों द्वारा
(C) पार्थियनों द्वारा
(D) मुगलों द्वारा

7. नगर घंटाशाला, कदूरा तथा चौल किसलिए विख्यात थे?

(A) विदेशी व्यापार करने वाले बंदरगाह
(B) शक्तिशाली राज्यों की राजधानियाँ
(C) उत्कृष्ट प्रस्तर कला तथा स्थापत्य से संबंधित स्थान
(D) बौद्ध धर्म के महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल

8. हुंडी की परिभाषा क्या है?

(A) राजा द्वारा अपने अधीनस्थों को दिया गया परामर्श
(B) प्रतिदिन का लेखा-जोखा अंकित करने वाली बही
(C) विनिमय पत्र
(D) सामंत द्वारा अपने अधीनस्थों को दिया गया आदेश

9. पारमिता का अर्थ क्या है?

(A) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ
(B) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक सम्प्रदाय
(C) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ
(D) आरम्भिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियाँ

10. राण्यो अशोक किस शिलालेख में उल्लिखित है?

(A) कंगनहल्ली
(B) साँची
(C) शाहबाजगढ़ी
(D) सोहगौरा

11. भविष्य के बुद्ध है जिसने अभी अवतरित होना है?

(A) अवलोकितेश्वर
(B) लोकेश्वर
(C) मैत्रेय
(D) पद्मपाणि

12. मैत्रेय का अर्थ क्या है?

(A) भगवान बुद्ध के भावी अवतार का नाम
(B) दयालु
(C) मिलनसार
(D) उपयुक्त सभी

13. काकतीय राज्य का समुद्र पत्तन कौन सा था?

(A) काकिनाडा
(B) मोटुपल्ली
(C) मछलीपटनम (मसुलीपटनम)
(D) नेल्लुरु

14. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र कहां है?

(A) अजंता
(B) बदामी
(C) बाघ
(D) एलोरा

15. निर्वाण की अवधारणा की सर्वप्रथम व्याख्या कौन सा मत करता है?

(A) तृष्णारूपी अग्रि का शमन
(B) स्वयं की पूर्णतः अस्तित्वहीनता
(C) परमानंद एवं विश्राम की स्थिति
(D) धारणातीत मानसिक अवस्था