होयसल स्मारक कहाँ पाए जाते हैं?

(A) हंपी और हेलिबिड में
(B) हेलिबिड और बेलूर में
(C) मैसूर और बैंगलूर में
(D) शृंगेरी और धारवाड़ में

Answer : हेलिबिड और बेलूर में

Explanation : होयसल स्मारक (Hoysala monuments) हेलिबिड और बेलूर में पाये जाते हैं। प्रारंभ में होयसलों की राजधानी बेलूर थी परन्तु बाद में हेलीविड हो गई है। होयसल वंश के संस्थापक के संदर्भ में इतिहासकारों का मानना है की होयसल वंश का प्रारंभ सन 1111 ई. के आसपास मैसूर के प्रदेश में विट्टिग अथवा विट्टिदेव से हुआ। जबकि कुछ इतिहासकारों के अनुसार होयसल वंश के संस्थापक नृप काम था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hoysala Smarak Kaha Paye Jate Hain