प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. अलबरूनी का पूरा नाम क्या था?

(A) अबू रैहान अहमद
(B) अबू अब्दुल्ला
(C) अली गुरशास्प
(D) अबु रेहान मुहम्मद बिन अहमद अलबरूनी

2. देवगढ़ का दशावतार मंदिर कहां है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

3. देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस प्रकार का है?

(A) द्विकूट प्रकार
(B) त्रिकूट प्रकार
(C) एकायतन प्रकार
(D) पंचायन प्रकार

4. भीतरगांव मंदिर कहाँ है?

(A) पटना
(B) कानपुर
(C) जयपुर
(D) इलाहाबाद

5. मुद्राराक्षस का नायक कौन है?

(A) सिद्धार्थक
(B) चाणक्य
(C) समीद्धार्थक
(D) चंद्रगुप्त

6. अशोक के शिलालेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?

(A) रॉबर्ट सेबेल
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) कॉड्रिगटन
(D) भूहलर

7. दक्षिण कोशल की राजधानी कहां थी?

(A) सुक्तिमती
(B) विराटनगर
(C) श्रावस्ती
(D) कौशाम्बी

8. चेदि जनपद की राजधानी क्या थी?

(A) सोत्थीवतीनगर
(B) कोसम
(C) त्रिपुरी
(D) कोल्लग

9. सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा कहां खोजी गई?

(A) सुरकोतदा
(B) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगा
(D) चन्हूदड़ो

10. चित्रित शैलाश्रयों की सबसे बड़ी मेखला कहां खोजी गई है?

(A) भाजा
(B) भीमबेटका
(C) जोरा
(D) b और c दोनों

11. सिराजुद्दौला कहां का नवाब था?

(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) अफगानिस्तान

12. सिराजुद्दौला की हत्या किसने की?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) मोहम्मद अली बेग
(C) मीर जाफर
(D) राॅबर्ट क्लाइव

13. मुर्शिद कुली खां के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?

(A) सिराजुद्दौला
(B) सुजाउद्दीन
(C) मीर जाफर
(D) अली वर्दी खाँ

14. किसने मध्यकालीन विजयनगर की तुलना रोम से की थी?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) निकोलो डी कोंटी
(B) अफानासी निकितिन
(C) डोमिंगो पेस
(D) फर्नाओ नूनिज

15. गागरोन का किला कहां स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर में
(B) राजसमंद में
(C) झालावाड़ में
(D) उदयपुर में