आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. आजाद हिंद फौज पर मुकदमा कब चलाया गया?

(A) नवंबर 1945 में
(B) दिसंबर 1945 में
(C) जनवरी 1946 में
(D) अक्टूबर 1945 में

2. आजाद हिंद फौज का प्रथम सेनापति कौन था?

(A) मोहन सिंह
(B) प्रीतम सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) शाहनवाज खां

3. आजाद हिंद फौज के संस्थापक कौन थे?

(A) रास बिहारी बोस
(B) कैप्टन मोहन सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) गांधीजी

4. हंटर कमेटी का गठन कब हुआ?

(A) 10 सितंबर, 1918
(B) 19 अक्टूबर, 1919
(C) 6 अप्रैल, 1919
(D) 30 मार्च, 1920

5. रोलेट एक्ट कब लागू हुआ था?

(A) 10 सितंबर, 1917
(B) 18 मार्च, 1919
(C) 6 अप्रैल, 1919
(D) 30 मार्च, 1919

6. खेड़ा आंदोलन कहाँ हुआ था?

(A) बिहार के चम्पारण में
(B) गुजरात के तालुका-खेड़ा में
(C) मध्य प्रदेश के भोपाल में
(D) उत्तर प्रदेश के आगरा में

7. खेड़ा सत्याग्रह कब हुआ था?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में

8. अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन कब हुआ था?

(A) 12 फरवरी, 1918
(B) 15 मार्च, 1918
(C) 20 फरवरी, 1917
(D) 18 अक्टूबर 1918

9. लाहौर षड्यंत्र केस कब हुआ?

(A) 12 फरवरी, 1914
(B) 2 अगस्त 1914
(C) 21 फरवरी, 1915
(D) 7 अक्टूबर 1930

10. अलीपुर बम कांड कब हुआ था?

(A) अगस्त 1908
(B) सितंबर 1907
(C) मई 1909
(D) अगस्त 1910

11. दिल्ली दरबार का आयोजन किसने किया?

(A) लार्ड लिटन ने
(B) लॉर्ड कर्जन ने
(C) लॉर्ड ​हार्डिंग द्वितीय ने
(D) जॉर्ज पंचम ने

12. दिल्ली दरबार का आयोजन कब हुआ?

(A) सन 1877 में
(B) सन 1903 में
(C) सन 1911 में
(D) सन 1915 में

13. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 12 नवंबर, 1930
(B) 17 सितंबर, 1932
(C) 17 नवंबर, 1932
(D) 25 दिसंबर, 1932

14. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 17 अगस्त, 1932
(B) 7 सितंबर, 1931
(C) 17 नवंबर, 1932
(D) 25 दिसंबर, 1932

15. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ?

(A) 17 अगस्त, 1932
(B) 17 सितंबर, 1932
(C) 17 नवंबर, 1932
(D) 25 दिसंबर, 1932