राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है
(B) 25 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो
(C) 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(D) 35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो

2. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस दिन प्रारंभ हुआ?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 13 मार्च, 1931
(B) 12 मार्च, 1930
(C) 10 मई, 1930
(D) 21 मई, 1931

3. 1928 में गठित इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रास बिहारी बोस
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) श्रीनिवास आयंगर
(D) जवाहरलाल नेहरू

4. मुख्यमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 28 वर्ष

5. स्वतंत्र भारत में पहले आम चुनाव किस वर्ष हुए थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1951-52
(B) 1953
(C) 1947-48
(D) 1950

6. प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) एम एन कौल
(B) जी वी मावलंकर
(C) एम ए आयंगर
(D) सरदार हुकम सिंह

7. राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 40 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष

8. भारत का सर्वोच्च कानून किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) भारतीय संविधान
(B) लोकंतत्र
(C) डॉ. अम्बेदकर की शिक्षाएं
(D) धर्मनिरपेक्षता

9. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य का मुख्यमंत्री
(D) केंद्रीय गृह मंत्री

10. स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) के कमलराज
(B) मोरारजी देसाई
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सी राजगोपालाचारी

11. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) राज्यों की विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा।
(B) लोकसभा के सदस्यों द्वारा।
(C) भारत की जनता द्वारा।
(D) विधानपरिषद् के सदस्यों द्वारा।

12. सूचना का अधिकार (RTI) कानून किस वर्ष लागू हुआ?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

13. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 61 साल
(B) 63 साल
(C) 65 साल
(D) 68 साल

14. राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्य की विधानसभा

15. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1951
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1953