उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?

(A) 61 साल
(B) 63 साल
(C) 65 साल
(D) 68 साल

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 65 साल

Explanation : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति अनुच्छेद 124 में बताये गये प्रावधानो के अनुसार की जाती है। तथा इन्हें हटाने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 124 (4) में उल्लेखित किया गया है। जिसके अनुसार न्यायाधीश केवल 65 वर्ष की आयु तक ही सेवारत रह सकता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Uchch Nyayalaya Ke Nyayadhish Ki Seva Nivrutti Aayu Kya Hai