राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?

(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1929
(D) वर्ष 1916

2. हाई कोर्ट में कितने जज होते हैं?

(A) 30 जज
(B) 31 जज
(C) 33 जज
(D) संख्या निश्चित नहीं

3. सुप्रीम कोर्ट में कितने जज होते हैं?

(A) 30 जज
(B) 31 जज
(C) 33 जज
(D) 35 जज

4. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है?

(A) 30 न्यायाधीश
(B) 31 न्यायाधीश
(C) 33 न्यायाधीश
(D) 35 न्यायाधीश

5. भारत में कुल कितने सर्वोच्च न्यायालय हैं?

(A) 1 सर्वोच्च न्यायालय
(B) 2 सर्वोच्च न्यायालय
(C) 5 सर्वोच्च न्यायालय
(D) 25 सर्वोच्च न्यायालय

6. भारत का सबसे पुराना हाईकोर्ट कौन सा है?

(A) त्रिपुरा हाईकोर्ट
(B) मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
(C) बॉम्बे हाईकोर्ट
(D) कलकत्ता हाईकोर्ट

7. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं?

(A) 15 उच्च न्यायालय
(B) 20 उच्च न्यायालय
(C) 25 उच्च न्यायालय
(D) 30 उच्च न्यायालय

8. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?

(A) 20 उच्च न्यायालय
(B) 23 उच्च न्यायालय
(C) 25 उच्च न्यायालय
(D) 28 उच्च न्यायालय

9. गुजरात उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

(A) कच्छ
(B) पोरबन्दर
(C) अहमदाबाद
(D) वडोदरा

10. राजस्थान उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) जोधपुर

11. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहां स्थित है?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दन्तेवाड़ा
(D) दुर्ग

12. तेलंगाना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 05 अगस्त, 1862
(C) 5 जुलाई 1954
(D) 28 अगस्त 1928

13. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 05 अगस्त, 1862
(C) 01 जनवरी, 2019
(D) 28 अगस्त 1928

14. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 05 अगस्त, 1862
(C) 15 अगस्त, 1975
(D) 28 अगस्त 1928

15. मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 05 अगस्त, 1862
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 28 अगस्त 1928