राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 2 जनवरी 1936
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 28 अगस्त 1928

2. जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 01 नवंबर, 2000
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 28 अगस्त 1928

3. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 01 नवंबर, 2000
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 31 अक्टूबर 1966

4. कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 01 नवंबर, 2000
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 02 जुलाई, 1862

5. झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 01 नवंबर, 2000
(C) 31 अक्टूबर, 1966
(D) 02 जुलाई, 1862

6. उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) कानपुर

7. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) कानपुर

8. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) 15 अगस्त, 1975
(B) 11 जून 1866
(C) 21 जून, 1949
(D) 16 मई, 1975

9. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहां है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) कही नहीं

10. राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) कही नहीं

11. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) 25 मार्च, 2013
(B) 23 मार्च, 2013
(C) 03 अप्रैल, 1949
(D) 21 जून, 1949

12. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) 15 अगस्त, 1975
(B) 02 जनवरी, 1956
(C) 01 मई, 1960
(D) 02 सितंबर, 1916

13. राज्यसभा का विशेष क्षेत्राधिकार किसमें होता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) नए राज्यों के निर्माण में
(B) युद्ध की घोषणा करने में
(C) वित्तीय आपात में
(D) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में

14. दत्त-ब्रैडले अभिकरण क्या थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्य समिति ने यह निर्णय लिया कि कांग्रेस को भारत की स्वतंत्रता को साकार करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
(B) सोशलिस्ट पार्टी ने साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाने का निर्णय किया।
(C) क्रांतिकारी समाजवादी बटुकेश्वर दत्त ने साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चे की सफलता हेतु कार्य करने के लिए दस बिंदुओं की एक योजना प्रस्तुत की।
(D) यह कम्युनिस्ट पार्टी का एक दस्तावेज था, जिसके अनुसार साम्राज्यवाद विरोधी लोगों के मोर्चे को साकार करने में नेशनल (राष्ट्रीय) कांग्रेस एक महती तथा प्रमुख भूमिका निभा सकती थी।

15. कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है?

(A) 73 मीटर
(B) 75 मीटर
(C) 80 मीटर
(D) 83 मीटर