सूचना का अधिकार (RTI) कानून किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 2005

सूचना का अधिकार (RTI) कानून वर्ष 2005 में लागू हुआ। सूचना का अधिकार (RTI) का तात्पर्य सूचना पाने का अधिकार है। इस अधिकार के द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को, अपनी कार्य और शासन प्रणाली के बारे में सूचना प्रदान कराता है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) ने पारदर्शिता युक्त शासन व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए 12 मई, 2005 को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 संसद में पारित किया। अंतत: 12 अक्टूबर, 2005 को यह कानून जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू हो गया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Suchna Ka Adhikar Kanoon Kis Varsh Lagu Hua