रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?

(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1929
(D) वर्ष 1916

Answer : वर्ष 1919

Explanation : रौलेट एक्ट 1919 वर्ष में पारित हुआ था। रॉलेट एक्ट एक विधायी अधिनियम था जिसे इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा 18 मार्च, 1919 को दिल्ली में पारित किया गया था। इसे अराजकतावादी और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम, 1919 के रूप में भी जाना जाता था। राष्ट्रवादी क्रांतिकारी संगठनों से धमकी मिलने के कारण यह अधिनियम पारित किया गया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rowlatt Act Kis Varsh Mein Parit Hua Tha