राज्यसभा का विशेष क्षेत्राधिकार किसमें होता है?

(A) नए राज्यों के निर्माण में
(B) युद्ध की घोषणा करने में
(C) वित्तीय आपात में
(D) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में

Explanation : राज्यसभा का विशेष क्षेत्राधिकार राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में होता है। राज्यसभा का गठन सर्वप्रथम 3 अप्रैल, 1952 को किया गया तथा इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई। राज्यसभा का संसद उच्च सदन है, जो हमारे देश में संघात्मक शासन का प्रतीक है। राज्यसभा राज्यसूची के विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करना राज्यसभा 2/3 बहुमत द्वारा राज्यसूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है। तत्पश्चात् संसद एक वर्ष तक इस सूची पर कानून बना सकती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Sabha Ke Vishesh Kshetradhikar Kisme Hota Hai