अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. यूरोपीय परिषद की स्थापना कब हुई थी?

(A) 3 मई, 1960
(B) 5 मई, 1949
(C) 1 नवंबर, 1993
(D) 3 मई, 1969

2. यूरोपीय संघ के कुल कितने अंग है?

(A) 5 अंग
(B) 6 अंग
(C) 7 अंग
(D) 10 अंग

3. यूरोपीय समुदाय ने अपना नाम यूरोपीय संघ कब रखा?

(A) 1 जनवरी, 1958
(B) 1 नवंबर, 1993
(C) 1 जनवरी, 1973
(D) 1 नवंबर, 1981

4. वर्तमान में यूरोपीय संघ में कितने सदस्य हैं?

(A) 25 सदस्य
(B) 28 सदस्य
(C) 31 सदस्य
(D) 35 सदस्य

5. यूरोपीय संघ का मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बीजिंग
(B) ब्रुसेल्स
(C) टोक्यो
(D) काठमांडू

6. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक कौन हैं?

(A) गिल्बर्ट एफ. हौंगबो
(B) रॉबर्ट हाबेक
(C) गाय राइडर
(D) क्रिश्चियन लिंडसर

7. मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता?

(A) टोनी-एन सिंह
(B) कैरोलिना बिलावस्का
(C) ओलिविया येस
(D) मनसा वाराणसी

8. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना था?

(A) 3 जनवरी 1923
(B) 30 जनवरी 1923
(C) 30 जनवरी 1933
(D) 13 जनवरी 1939

9. अभी मिस वर्ल्ड कौन है 2022

(A) टोनी एनासिंह
(B) कैरोलिना बिलावस्का
(C) वेनेसा पोंस डि लियोन
(D) स्टेफनी डेल वैले

10. चिली के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) सेबस्टियन पिनेरा
(B) गेब्रियल बोरिक
(C) जियोर्जियो जैक्सन
(D) होसे एंटोनियो कास्ट

11. दक्षिण कोरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) पार्क ग्यून – हाय
(B) मून जेई-इन
(C) यून सुक-योल
(D) ली माइंग-बक

12. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री कौन है 2022

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) सोफी विल्मेस
(C) एण्टोनियो कोस्टा
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

13. जिबूती’ आचार संहिता किससे संबंधित है?

(A) कांगो द्रोणी का संरक्षण
(B) समुद्री डकैतों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय समूह
(C) नैतिकता का घोषणा-पत्र
(D) परमाणु परीक्षण संचालन सिद्धांत

14. विश्व का सबसे भ्रष्ट नेता कौन सा है?

(A) अशरफ गनी
(B) एलेक्जेंडर लुकाशेंको
(C) बशर अल असद
(D) रेसिप तैयप एदरेगान

15. अमेरिका का रक्षा बजट कितना है 2022

(A) 570 अरब डालर
(B) 777 अरब डालर
(C) 800 अरब डालर
(D) 1000 अरब डालर