विश्व का सबसे भ्रष्ट नेता कौन सा है?

(A) अशरफ गनी
(B) एलेक्जेंडर लुकाशेंको
(C) बशर अल असद
(D) रेसिप तैयप एदरेगान

Answer : एलेक्जेंडर लुकाशेंको

Explanation : विश्व का सबसे भ्रष्ट नेता बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको है। आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) ने 29 दिसंबर 2021 को जारी साल 2021 के भ्रष्ट नेताओं की सूची में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी को भी शामिल किया है। ओसीसीआरपी दुनिया भर के स्वतंत्र मीडिया आउटलेट्स के लिए एक गैर-लाभकारी खोजी समाचार रिपोर्टिंग प्लेटफार्म है। विश्व के सबसे भ्रष्ट लोगों की इस सूची में सबसे ऊपर बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको हैं। इस सूची में सीरिया के तानाशाह बशर अल असद, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एदरेगान और आस्ट्रेलिया के चांसलर सेबास्टियन कुर्ज भी शामिल हैं। ओसीसीआरपी के मुताबिक, अशरफ गनी ने अपने लोगों को मौत से जूझने और भूख से मरने के लिए बिलखता छोड़ दिया था, ताकि वह चैन से अपने जैसे अन्य भ्रष्ट साथियों के साथ यूएई में रह सकें। संस्था के सह संस्थापक डिव सुलेवन ने कहा कि छह पत्रकारों और विद्वानों के एक पैनल ने गनी को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा पाया है।

ओसीसीआरपी के अनुसार असद ने सीरिया को एक विनाशकारी गृहयुद्ध में झोंका है और सत्ता पर काबिज रहते हुए करोड़ों डालर की चोरी की है। एर्दोगन ने एक भ्रष्ट सरकार की देखरेख की है जिसने राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों का उपयोग करके ईरानी तेल के लिए चीनी धन का शोधन किया है। कुर्ज आस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) के नेता थे, जिन पर नौ अन्य राजनेताओं और समाचार पत्रों के साथ गबन और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sabse Bhrasht Neta Kaun Sa Hai