अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. अंटार्कटिक संधि कब हुई थी?

(A) 23 जून, 1961
(B) 1 दिसंबर, 1959
(C) 1 जून, 1959
(D) 11 सितंबर, 1961

2. विश्व वन्यजीव कोष का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) ध्रुवीय भालू
(B) विशाल पांडा
(C) चीता
(D) सफेद भालू

3. विश्व वन्यजीव कोष का मुख्यालय कहां है?

(A) कुआलालंपुर
(B) ग्लांड
(C) सिडनी
(D) लीमा

4. विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई थी?

(A) 30 दिसंबर, 1964
(B) 11 सितंबर, 1961
(C) 11 नवंबर, 1966
(D) 13 मई, 1955

5. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का क्या नाम है?

(A) शहबाज शरीफ
(B) नवाज़ शरीफ़
(C) नासिर-उल-मुल्क
(D) इमरान खान

6. वैश्विक निवेश रिपोर्ट कौन जारी करती हैं?

(A) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(B) अंकटाड
(C) एशियाई विकास बैंक
(D) बिम्सटेक

7. अंकटाड (UNCTAD) की स्थापना कब हुई?

(A) 3 नवंबर, 1961
(B) 30 दिसंबर, 1964
(C) 11 नवंबर, 1966
(D) 13 मई, 1955

8. अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां है?

(A) ब्रूसेल्स
(B) जेनेवा
(C) पोर्टलई
(D) काठमांडू

9. यूनिसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहां है?

(A) ब्रूसेल्स
(B) न्यूयॉर्क
(C) जेनेवा
(D) नई दिल्ली

10. यूनिसेफ में कितने सदस्य देश हैं?

(A) 63 सदस्य
(B) 36 सदस्य
(C) 109 सदस्य
(D) 190 सदस्य

11. यूनिसेफ (UNICEF) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 29 नवंबर, 1985
(B) 11 दिसंबर, 1946
(C) 10 मई, 1948
(D) 20 नवंबर, 1989

12. अंतरराष्ट्रीय विकास संघ का मुख्यालय कहां है?

(A) मनीला
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) लंदन
(D) सिंगापुर

13. विश्व बैंक के उद्देश्य क्या है?

(A) अल्पविकसित राष्ट्रों का विकास करना
(B) युद्ध से ध्वस्त अर्थव्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण
(C) आवश्यक योजनाओं के लिए ऋण देना
(D) उपयुक्त सभी

14. पाकिस्तान में सैनिक शासन कब स्थापित हुआ?

(A) 1965 में
(B) 1958 में
(C) 1973 में
(D) 1999 में

15. 1999 में पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट का नेतृत्व किसने किया?

(A) जिया उल हक
(B) परवेज मुशर्रफ
(C) अयूब खान
(D) याह्या खान