राष्ट्रीय परिदृश्य

1. राज्य का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

(A) मुख्य सचिव
(B) पुलिस महानिदेशक
(C) एसीपी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस
(D) ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

2. राज्य का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

(A) जिलाधिकारी
(B) मुख्य सचिव
(C) पुलिस महानिदेशक
(D) गृहमंत्री

3. मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया?

(A) 31 जुलाई
(B) 1 अगस्त
(C) 5 अगस्त
(D) 30 जुलाई

4. एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान किस राज्य ने चलाया है?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

5. गुजरात पुलिस के नये महानिदेशक कौन है?

(A) शिवानंद झा
(B) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
(C) आशीष भाटिया
(D) अनुवृत मिश्र

6. किस राज्य ने ग्रीन एजी पायलट परियोजना शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मिजोरम
(D) बिहार

7. आकांक्षी जिले Aspirational Districts क्या है?

(A) जिलों में शिक्षा का विकास
(B) जिलों में स्वास्थ्य एवं पोषण का विकास
(C) सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों का विकास
(D) जिलों में कृषि का विकास

8. आकांक्षी जिलों की सूची में किसे प्रथम स्थान मिला?

(A) विरुधुनगर
(B) नुआपाड़ा
(C) बीजापुर
(D) सिद्धार्थनगर

9. नई शिक्षा नीति 2020 कब से लागू होगी?

(A) वर्ष 2022-23
(B) वर्ष 2023-24
(C) वर्ष 2024-25
(D) तिथि निर्धारित नहीं

10. प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार कौन है?

(A) रतन पी वाटल
(B) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
(C) विवेक देवरॉय
(D) साजिद चिनॉय

11. प्रधानमंत्री के निजी सचिव कौन है?

(A) पीके सिन्हा
(B) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
(C) राजीव टोपनो
(D) डॉ. पीके मिश्रा

12. वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?

(A) शिवशंकर मेनन
(B) अजीत डोभाल
(C) सुमित गोसाईं
(D) बृजेश मिश्र

13. हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. राजीव बिंदल
(B) जीतूभाई वाघाणी
(C) सुरेश कश्यप
(D) अमित शाह

14. मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) दिल्ली
(D) बिहार

15. लद्दाख भाजपा अध्यक्ष कौन है?

(A) ओम प्रकाश धनखड़
(B) सीआर पाटिल
(C) जामयांग सेरिंग नामग्याल
(D) अमित शाह