राष्ट्रीय परिदृश्य

1. गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौन है?

(A) ओम प्रकाश धनखड़
(B) जीतूभाई वाघाणी
(C) सीआर पाटिल
(D) अमित शाह

2. हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन है?

(A) सुभाष बराला
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) ओम प्रकाश धनखड़
(D) भूपेंद्र सिंह हुड्डा

3. भारत को किन-किन नामों से जाना जाता है?

(A) हिंदुस्तान
(B) आर्यावर्त
(C) अल-हिंद
(D) उपर्युक्त सभी

4. मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता है?

(A) ब्रिटिश शासनकाल में सेंट्रल प्रोविन्सेस एवं बरार
(B) मध्य भारत
(C) टाइगर स्टेट
(D) उपर्युक्त सभी

5. राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कौन है?

(A) सचिन पायलट
(B) गोविंद सिंह डोटासरा
(C) अशोक गहलोत
(D) रमेश मीणा

6. ‘रोको-टोको’ अभियान किस राज्य ने चलाया है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

7. मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण कब हुआ?

(A) 2 नवंबर 2014
(B) 3 अक्टूबर 2014
(C) 1 अप्रैल 2014
(D) 26 जनवरी 2015

8. मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?

(A) नवंबर 2014
(B) अप्रैल 2014
(C) अक्टूबर 2014
(D) जनवरी 2015

9. संस्कृत में पहला साप्ताहिक समाचार किसने प्रसारित किया?

(A) दूरदर्शन न्यूज
(B) प्रसार भारती
(C) आकाशवाणी
(D) आज तक

10. पहला पी सी महालनोबिस पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(A) नितिन मेनन
(B) सी रंगराजन
(C) रंजन मद्गले
(D) विमल जालान

11. भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहाँ खोला गया है?

(A) मुबंई
(B) नई दिल्ली
(C) सूरत
(D) जयपुर

12. किस राज्य ने हर घर जल अभियान की शुरूआत की है?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

13. हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान किस राज्य ने शुरू किया?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

14. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) मनीष सिसोदिया
(B) राखी बिड़ला
(C) राम निवास गोयल
(D) अरविंद केजरीवाल

15. किस जनजाति की आजीविका ‘बांस’ पर आधारित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) बिंझवार
(B) कंवर
(C) कमार
(D) सवरा