विविध सामान्य ज्ञान

विविध सामान्य ज्ञान (Vividh Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी की ऊंचाई कितनी है?

(A) 126 फीट
(B) 216 फीट
(C) 302 फीट
(D) 316 फीट

2. यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 3 वर्ष या फिर 60 साल की उम्र तक
(B) 5 वर्ष या फिर 65 साल की उम्र तक
(C) 5 वर्ष या फिर 50 साल की उम्र तक
(D) 4 वर्ष या फिर 65 साल की उम्र तक

3. तवांग फेस्टिवल का खास नृत्य कौन सा है?

(A) याक डांस
(B) यम त्सा-मुंडे
(C) शा-ना छम
(D) छो-ग्याल याप

4. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?

(A) काठियावाड़ के रुद्रदामन के
(B) अशोक के
(C) राजेन्द्र प्रथम के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?

(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर

6. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख से किसका उल्लेख होता है?

(A) संकर्षण तथा वासुदेव से
(B) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(C) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
(D) केवल वासुदेव से

7. तोलकाप्पियम ग्रंथ किससे संबंधित है?

(A) प्रशासन से
(B) विधि से
(C) व्याकरण और काव्य से
(D) उपरोक्त सभी से

8. कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?

(A) अरिकामेडु
(B) ताम्रलिप्ति
(C) कोरके
(D) बारबेरिकम

9. अर्द्धनारीश्वर किस विद्या से संबंधित है?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य

10. अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधी पार्वती प्रतीक है?

(A) पुरुष और नारी का योग
(B) देवता और देवी का योग
(C) देव और उसकी शक्ति का योग
(D) उपरोक्त में से किसी का भी नहीं

11. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज क्या था?

(A) गेहूं
(B) चावल
(C) जौ
(D) बाजरा

12. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है?

(A) न्याय से
(B) मीमांसा से
(C) वेदांत से
(D) वैशेषिक से

13. राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन की स्थापना किसने की?

(A) मई 1970 को
(B) मई 1972 को
(C) मई 1975 को
(D) मई 1977 को

14. राजा राम मोहन राय पुस्तकालय भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा निर्देषित किया जाता है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) मानव संसाधन मंत्रालय

15. भारतीय राष्ट्रीय ग्रंथ सूची पहली बार कब प्रकाशित हुई?

(A) वर्ष 1958
(B) वर्ष 1959
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1968