तवांग फेस्टिवल का खास नृत्य कौन सा है?

(A) याक डांस
(B) यम त्सा-मुंडे
(C) शा-ना छम
(D) छो-ग्याल याप

Answer : याक डांस

Explanation : तवांग फेस्टिवल का खास नृत्य 'याक डांस' है। अरुणाचल प्रदेश के मोनपा आदिवासी समुदाय का तीन दिवसीय तोरग्या महोत्सव (Torgya Festival) अरुणाचल प्रदेश के तवांग मठ में मनाया जाता है। त्योहार का मुख्य आकर्षण 'शा-ना छम (Sha-na Cham)' है, जो भिक्षुओं द्वारा छो-ग्याल याप (Choe-Gyal Yap) और यम त्सा-मुंडे (Yum Tsa-Munde) देवता को प्रदर्शित करने के लिए किया जाने वाला अनुष्ठान नृत्य है। वर्ष 2022 में 'डुंग्युर तोरग्या' उत्सव है, जो प्रत्येक तीसरे वर्ष के रूप में एक विशेष अवसर का प्रतीक है, त्योहार को व्यापक स्तर पर डुंग्युर महोत्सव के नाम से आयोजित किया जाता है, जिसके दौरान दलाई लामा फेब जुम भेजकर अन्य लामाओं को आशीर्वाद (जिसे त्से-बूम के रूप में भी जाना जाता है) प्रदान करते हैं जो कि अनुष्ठानों में उपयोग की जाने वाली एक पवित्र वस्तु है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tawang Festival Ka Khaas Nritya Kaun Sa Hai