ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?

(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर

Answer : उत्तर से दक्षिण की ओर

Explanation : ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे उत्तर से दक्षिण की तरह रखकर दफनाते थे। ताम्र पाषाण संस्कृति चौथे कालखंड में पाई गई है जिसे जोर्वे संस्कृति कहा जाता है। इनामगांव में जोर्वे संस्कृति चरण की सबसे व्यापक तसवीर उभरती है। जो महाराष्ट्र की संस्कृति है। इसकी सामान्य तिथि 1400 से 1000 ई.पू. के बीच है। यहां की एक प्रमुख विशेषता यह है कि बहुत सारे शवाधान कलश में किए गए हैं। ये कलश घरों के फर्श के नीचे उत्तर-दक्षिण दिशा में रखे गए हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tamrashm Kaal Mein Maharashtra Ke Log Mritako Ke Sharir Ko Pharsh Ke Niche Kis Tarah Rakhakar Daphanate The