कोलाचेल लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने पराजित किया?

(A) वीरापांडया कट्टाबोम्मन
(B) राजा राजा चोल
(C) मार्तण्ड वर्मा
(D) हैदर अली

Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

Answer : मार्तण्ड वर्मा (Marthanda Varma)

Explanation : दक्षिण भारत के राजा 'मार्तण्ड वर्मा' ने 16 अगस्त, 1741 ई. में कोलाचेल की लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को परास्त किया था। उनका जन्म 1706 में हुआ था। वह त्रावणकोर के महाराजा थे। उन्होंने पड़ोसी राज्यों से अपने पैतृक डोमेन का विस्तार करने के लिए काफी योगदान दिया है और पूरे दक्षिणी केरल एकीकृत किया हैं। जब वह 23 साल के हुये तब वेनाद के सिंहासन हासील किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Colachel Ladai Mein Dach Eest Indiya Kampani Ko Kisne Parajit Kiya