डीआरडीओ की स्थापना कब हुई थी | DRDO Ki Sthapna Kab Hui

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1958
(D) वर्ष 1985

Answer : वर्ष 1958

Explanation : DRDO की स्थापना वर्ष 1958 हुई थी। DRDO का पूरा नाम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन है इसे अंग्रेजी में Defence Research and Development Organisation- DRDO कहा जाता है। यह रक्षा मंत्रालय के के अधीन कार्य करता है। इसका कार्य भारत के लिए अत्याधुनिक और महत्त्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों को तैयार करने के साथ ही भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। यह भरतीय तीनों सेनाओं को आवश्यकता के अनुसार अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और उपकरणों से लैस करता है। DRDO की स्थापना रक्षा विज्ञान संगठन (Defence Science Organisation- DSO) के साथ भारतीय सेना के तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (Technical Development Establishment- TDEs) तथा तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय (Directorate of Technical Development & Production- DTDP) के संयोजन के बाद की गई थी। वर्तमान में DRDO 52 प्रयोगशालाओं का एक समूह है जो रक्षा प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- वैमानिकी, शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, लड़ाकू वाहन, इंजीनियरिंग प्रणालियाँ, इंस्ट्रूमेंटेशन, मिसाइलें, उन्नत कंप्यूटिंग और सिमुलेशन, विशेष सामग्री, नौसेना प्रणाली, लाईफ साइंस, प्रशिक्षण, सूचना प्रणाली तथा कृषि में कार्य कर रहा है। डीआरडीओ (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष डॉ समीर वेंकटपति कामत है।
Tags : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Drdo Ki Sthapna Kab Hui Thi