e-RUPI वाउचर की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

(A) 50 हजार रूपए
(B) 70 हजार रूपए
(C) 2 लाख रूपए
(D) 1 लाख रूपए

Answer : 1 लाख रूपए

Explanation : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने e-RUPI वाउचर की सीमा 10 हजार से बढ़कर 1 लाख रूपए कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ डंडिया (Reserve Bank of India) ने 10 फरवरी 2022 को ई-रूपी प्रीपेड वाउचर (e-Rupi Voucher) लिमिट को बढ़ाने की घोषणा की थी। पहले इसे केवल 10,000 रुपये की लिमिट तक ही आप इस्तेमाल कर सकते थे। गौरतलब है कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसितत ई-रुपी वाउचर को अगस्त 2021 में लॉन्चर किया गया था।

ई-रूपी डिजिटल वाउचर क्या है?
डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने साल 2021 में ई-रूपी डिजिटल वाउचर (e-RUPI Digital Voucher) का प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है। सरकार इस तरीके का इस्तेमाल अपने वेलफेयर स्कीम (Government Welfare Schemes) के लिए प्रयोग कर रही है। इस माध्यम से लाभार्थियों को जल्दी, कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें किसी मिडिलमैन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी।

ई-रूपी डिजिटल वाउचर को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है। इस के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज और सरकार के कुछ और मंत्रालयों ने भी इसे बनाने में मदद की है। इस ई-रूपी डिजिटल वाउचर पर एक QR Code होता है जिसे स्कैन करके तुरंत लाभार्थी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) किये जा सकते हैं। इससे पैसे जल्दी और सही जगह पर पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : E Rupi Voucher Ki Seema 10 Hajar Se Badhkar Kitni Kar Di Gayi Hai