‘अर्थशॉट पुरस्कार’ की शुरुआत किसने की है?

(A) महारानी एलिजाबेथ ने
(B) प्रिंस विलियम ने
(C) अमेरिकी राष्ट्रपति ने
(D) बिल गेट्स ने

Answer : प्रिंस विलियम ने

Explanation : 'अर्थशॉट पुरस्कार' की शुरुआत प्रिंस विलियम ने की है, जो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते है। 'अर्थशॉट पुरस्कार' के तहत 2030 तक हर साल पांच अलग-अलग कैटेगरी में 1 मिलियन पाउंड (करीब 10 करोड़ रूपये) का पुरस्कार दिया जाएगा। पहली बार दिए गए 'अर्थशॉट पुरस्कारों' के मुख्य विजेताओं में एक भारतीय सामाजिक उद्यम 'टकाचार' भी शामिल है। इसे 'क्लीन आवर एयर' श्रेणी में बायो-कचरे को बिकने लायक ईंधन में बदलने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इस सामाजिक उद्यम के प्रमुख हैं दिल्ली के उद्यमी विद्युत मोहन। यह पुरस्कार कुल पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिए गए। कोस्टा रिका, इटली, बहामास और भारत के प्रोजेक्ट अर्थशॉट पुरस्कारों के पहले विजेता बने।

यह पुरस्कार लोगों को पेड़ लगाने के बदले पैसे दिए जाने और पर्यावास को सुधारने के कदम के लिए दिया गया। इसके अलावा बहामास के एक संगठन को मर रहीं कोरल रीफ को बचाने के लिए भी पुरस्कार मिला। प्रिंस विलियम और उनकी चैरिटी, द रॉयल फाउंडेशन ने साल 2020 में अर्थशॉट पुरस्कारों की घोषणा की थी। इसकी प्रेरणा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साल 1962 में लॉन्च किए 'मूनशॉट' भाषण से ली गई है, जिसने अमेरिकी नागरिकों को चांद पर जाने की चुनौती दी थी। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार साल 2030 तक हर साल पांच विजेताओं को दिए जाएंगे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Earthshot Puraskar Ki Shuruat Kisne Ki Hai