इलायची की पहाड़ियां किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

Answer : तमिलनाडु

Explanation : इलायची की पहाड़ियां तमिलनाडु राज्य में है। इलायची पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी अनई मुड़ी है। कन्याकुमारी से सटी ​इन पहाड़ियां को कार्डेमम पहाड़ियां (Cardamom Hills) कहते हैं। ये केरल व तमिलनाडु राज्य में विस्तृत है। ये पहाड़ियां अच्छी चाय व इलायची के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं। इलायची पहाड़ियाँ भारत के दक्षिणी छोर में पश्चिमी घाट से लगी हुई हैं। इलायची पहाड़ियों का पश्चिमी हिस्सा केरल के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में है, प्रतिशत क्षेत्र 26% है और पहाड़ी का दूसरा हिस्सा तमिलनाडु तक फैला हुआ है, जिसका प्रतिशत 74% है। अ। इसका स्थान देश के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है। इलायची पहाड़ियों का आकर्षण एक कृत्रिम पेरियार झील है, जो 5,500 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करती है। यहां अभयारण्य 777 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसमें से जंगलों का क्षेत्रफल 360 वर्ग किलोमीटर है। वन वनस्पति अर्ध सदाबहार है, घास के मैदान आमतौर पर सवाना हैं और 171 प्रजातियों की घास और 143 प्रजातियों के ऑर्किड अभयारण्य में मौजूद हैं।
Tags : तमिलनाडु भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Elaichi Ki Pahadiya Kis Rajya Me Hai